बिहार : बिहार से आये दिन भीड़ की बर्बरता की तस्वीरे आती रहती है, जिसमे लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर किसी को पीटकर अधमरा कर देते है, या कभी-कभी तो जान ही ले लेता है. वहीं गुरुवार को बगहा जिले से भीड़ की बेहरमी की एक तस्वीर सामने आई, जिसमे चोरी के आरोप में रंगे हाथों पकड़े जाने पर लोगों ने जंजीरों में बांधकर उसकी पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो बगहा नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार पाइप काटकर एक चोर कबाड़ी के हाथों बेच रहा था. इसी बीच रात में अनुमण्डल अस्पताल कैम्प्स स्थित जलमीनार में चोरी के दौरान कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़ लिया, और उसका जमकर पिटाई कर दी. वहीं सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक शख़्स चोर से उसका नाम पता औऱ घटना के बारे में पूछ रहा है, तो दूसरे लोग दे दना दन लात घुसे गिरा रहे हैं. चोर रहम की भीख मांग रहा है, कि आगे से वो ऐसा नहीं करेगा, लेकिन लोग उसको पिटे जा रहे है।
आरोपी चार पांच पाइप की चोरी रोजाना चुराकर कबाड़ में बेच रहा था…
आपको बताते चलें कि अनुमंडल अस्पताल बगहा के प्रांगण में जगह-जगह पाइपलाइन और हर घर नल जल योजना की पाइप बिछाई जा रही है, जिसका पूरा स्टॉक अनुमंडल अस्पताल प्रांगण में रखा गया है.जहां से ये आरोपी चार पांच पाइप की चोरी रोजाना चुराकर कबाड़ में बेच रहा था.चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 27 पवरिया टोला मोहल्ला निवासी समीर उर्फ़ सुडडू पवरीया के रूप में की गई है.इधर ज़ख़्मी चोर को इलाज़ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है.पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल समेत आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Advertisements