बिहार : बिहार में जारी शराबबंदी के बाबजूद छपरा और सिवान जिले में जहरीली शराब के पीने से आठ लोगों की मौत की खबर है. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर मौत की अभी पुष्टि नहीं की गई है. घटना के बाद इलाके में हडकंप मचा हुआ है. आला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, सिवान जिले में सात जबकि छपरा जिले में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।
घटना के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हडकंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार, सिवान जिले में जहरीली शराब के सेवन से तीन लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गई है. घटना सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. घटना के बाद महाराजगंज के एसडीपीओ मौके पर कैंप कर रहे हैं. प्रशासनिक स्तर पर पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।
छपरा में शराब पीने से मौत, कई लोगों की गई आंखों की रोशनी….
छपरा जिले के मशरख में जहरीली शराब के पीने से एक व्यक्ति की मौत की खबर है. मिली खबर के अनुसार, यहां मशरख के इब्राहिमपुर में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत और दो लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. कई और लोगों की तबीयत जहरीली शराब पीने के बाद खराब हुई है. उन्हें इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर ईलाज के लिए उनको सदर अस्पताल में ले जाया गया है. बताया यह भी जा रहा है कि दोनों लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. घटना मसरख के इब्राहिमपुर काइया टोला की बताई जा रही है।
पहले हुई मछली पार्टी, फिर पी गई जहरीली शराब…..
मिली जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले ही इलाके में मछली पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें शराब का भी सेवन किया गया. शराब पीने के बाद से ही उनकी तबियत खराब होने लगी, जिसके बाद सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया. छपरा में मृत व्यक्ति का नाम इस्लामुद्दीन बताया जा रहा है, जबकि दो अन्य शमशाद और मुमताज अंसारी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. सभी पीडित मजदूर तबके के बताये जा रहे हैं. हालांकि शराब कहां से आया, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, लेकिन बीमार लोगों ने शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात डॉक्टर को बताई है. जिसके बाद डॉक्टरों ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन करने के लक्षण पर इलाज शुरू कर दिया है. इधर घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हडकंप मचा हुआ है।