हाजीपुर : एनसीबी पटना के गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन नार्कोस के तहत आरपीएफ के प्रभारी थानाध्यक्ष साकेत कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन से आठ किलो अफीम के साथ एक महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार किए गए।
पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं आरोपित
गिरफ्तार किया गया तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के घासी पाकर वार्ड नंबर 4 निवासी स्वर्गीय गंगा साह का 40 वर्षीय पुत्र राकेश शाह एवं बैसाहा वार्ड नंबर 3 निवासी स्वर्गीय हर किशोर प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी बताई गई।
48 लाख रुपये का अफीम बरामद
आरपीएफ ने तस्कर के पास से बरामद पिट्ठू बैग से आठ किलो अफीम बरामद किया। बरामद अफीम 48 लाख रुपये का बताया गया। गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ के बाद आरपीएफ आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
गुप्त सूचना पर की गई छापामारी
साकेत कुमार ने बताया कि एनसीबी की गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ के राकेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार एवं महिला आरक्षी कुमारी सोनिया एवं के इंटेलिजेंस ऑफिसर राकेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर प्लेटफार्म नंबर तीन से 8 किलों अफीम के साथ एक महिला समेत दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बताया कि रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15211 प्लेटफार्म नंबर तीन गाड़ी के सामान्य डब्बे में मुखबिर खास की निशानदेही पर एक महिला सहित दो व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की गई। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राकेश शाह और निर्मला देवी बताया।
दोनों के तलाशी लेने पर काले रंग के बैग एवं प्लास्टिक के सफेद झोले को चेक किया गया तो बैग एवं झोले के अंदर क्रमशः ब्राउन रंग के पैकेजिंग टेप में लपेटा हुआ चार चार पैकेट अफीम बरामद हुआ। दोनों को उनके सामानों के साथ रेलवे सुरक्षा बल थाना हाजीपुर पर लाया गया और आरपीएफ तथा एनसीबी पटना के अधिकारियों के द्वारा बरामद पैकेट की जांच कि गई।
8 किलो अफीम बरामद
जांच के दौरान आठों पैकेट के अंदर प्रत्येक का वजन एक-एक किलोग्राम अर्थात कुल आठ किलोग्राम अफीम पाया गया, जिसे आरपीएफ थाना पर ही एनसीबी एवं आरपीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से जप्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर एनसीबी पटना के द्वारा उन दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।


















