पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 48 नए उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। इससे पहले 6 अक्टूबर को पहली सूची में 11 नाम घोषित किए गए थे। अब तक पार्टी कुल 59 प्रत्याशियों के नाम सामने ला चुकी है।



















































पार्टी नेताओं का कहना है कि उम्मीदवारों का चयन साफ छवि, जनसमर्थन और समाज सेवा में उनकी भूमिका के आधार पर किया गया है। प्रदेश प्रभारी अजेश यादव ने बताया कि पार्टी दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को बिहार में लागू करना चाहती है। उनका दावा है कि जनता अब जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास की राजनीति को तवज्जो दे रही है।
“बदलाव की ओर बिहार” बना AAP का चुनावी नारा……
प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में साफ-सुथरी और जवाबदेह राजनीति की शुरुआत करना चाहती है। पार्टी का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने पर है। उन्होंने बताया कि AAP ने इस बार अपने चुनावी अभियान का नारा दिया है “बदलाव की ओर बिहार”।
पार्टी के सह प्रभारी अभिनव राय ने कहा कि यह केवल चुनाव नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। उनका कहना है कि राजनीति में आम लोगों की भागीदारी जरूरी है, ताकि वे जनता की समस्याओं को समझकर उनका हल निकाल सकें।





