पप्पू यादव ने कहा, ‘जिस दिन नामांकन करूंगा आप लोगों को जानकारी हो जाएगी. बीमा भारती मेरे लिए परिवार के सदस्य की तरह हैं. मैं कांग्रेस के विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए लगातार पूर्णिया में घूम रहा हूं. मैं जनता के बीच हूं.’
लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ गई है. कांग्रेस में विलय के बाद भी पूर्णिया की सीट उनके हाथ से निकल गई. आरजेडी ने यहां बीमा भारती के रूप में अपना उम्मीदवार उतार दिया है. इस पर एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि ‘दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा’
पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का विश्वास ‘मेरे साथ है.’ फैसला उनका करना है. पप्पू यादव ने कहा, ‘लालू यादव मेरे लिए सम्मानित नेता हैं. पिछले एक साल से मैं पूर्णिया में ‘प्रणाम पूर्णिया आशीर्वाद यात्रा’ के तहत घूम रहा हूं.’ उन्होंने कहा, “पूर्णिया की जनता मुझे भाई-बेटा मान चुकी है. अपना आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है.”
अंदाजा नहीं था’, बोले पप्पू यादव
पप्पू यादव ने अपने जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया था. इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की थी. पप्पू यादव ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. उन्होंने बिहार को मां बताया और कहा कि वह लगातार पूर्णिया में घूम रहे हैं. पप्पू यादव ने बीमा भारती को पूर्णिया से उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था. उन्होंने कहा कि लालू यादव यह बात समझें कि वह उनके तीसरे बेटे की तरह हैं।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements
