बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को सेना को ले जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस स्पेशल ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतर गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे पुलिस के मुताबिक, गोरखपुर-नरकटियागंज के बीच बगहा रेलवे स्टेशन के समीप दुर्घटना के बाद रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित है। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सूचना मिलने के बाद रेलवे और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सेना के जवानों ने पूरी तरह से सेना स्पेशल ट्रेन को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। सूचना के बाद आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस बल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
बिहार के बगहा रेलवे स्टेशन के समीप बड़ा रेल हादसा टल गया है. सेना के जवानों को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रैक से उतरने के साथ दो पार्ट में बंट गई है. सेना के जवानों के साथ सेना की गाड़ियां भी इस स्पेशल ट्रेन पर लदी है. बताया जाता है कि राजस्थान से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी 1907 बटालियन विशेष ट्रेन से जा रही थी. करीब तीन बोगी रेल लाइन से उतरी है. घटना गोरखपुर-नरकटियागंज के बीच बगहा रेलवे स्टेशन की है जिसके बाद आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
पश्चिम चपांरण के डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि रेल दुर्घटना की सूचना के बाद एसपी बगहा और एसडीएम बगहा के नेतृत्व जवानों की तैनाती की है. शुक्र है कि इसमें किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है. चूंकि सेना से जुड़ा हुआ मामला है इसलिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ बोगियां पटरी से उतर गई हैं इसके बाद यातायात ठप हो गया है. रेल अफसरों से जिला प्रशासन संपर्क में है और बहुत जल्द ही व्यवस्था ठीक हो जाएगी. गनीमत यह रही की दुर्घटना में सभी जवान सुरक्षित है. रेल पटरी से उतरने के दौरान आग की लपटों के बाद हो हल्ला शुरू हो गया. फिलहाल सेवा के जवानों ने पूरी तरह से सेना स्पेशल ट्रेन को अपने सुरक्षा में घेरा में ले लिया है. वहीं सूचना के बाद RPF और जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल रेलवे के कर्मचारी की सूचना के बाद रिलीफ स्पेशल ट्रेन को मौके पर बुलाया गया है. इस रेलखंड पर सभी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. वहीं सूचना के बाद जिला पुलिस की टीम भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची है।
सेना स्पेशल ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सेवा के जवानों के साथ ही जिला पुलिस की टीम के साथ आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर मुश्तैद है. वही नरकटियागंज से रेलवे के अभियंताओं की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. अफसरों ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बोगियों को तुरंत हटाने का काम शुरू दिया है. इन बोगियों के अलावा बाकी ट्रेन को ट्रैक पर लेकर आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही पटरी को सुधारने के लिए भी काम शुरू कर दिया गया है. इस मार्ग पर जल्द ही ट्रेनों की बहाली कर दी जाएगी।
Advertisements