BIHAR : बिहार में शराब बंदी होने के बावजूद शराब से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इतने सख्त कानून होने के बाद भी गैर कानूनी तरीके से शराब बेचे और खरीदे जा रहे हैं. जिसका साफ-साफ नजारा देखने को मिल रहा है. इस महिला ने शराब पीकर बीच सड़क हंगामा मचाया. इस बीच मौके पर तमाशा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई. करीब 1 घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा. महिला से पूछे जाने पर उसने बताया की उसने बंगाल के लाइन होटल में उसने शराब का सेवन किया है जहां शराब आसानी से मिल जाती है।
शराब पीने के नए तरीके….
अब शराब पीने वाले इसे पीने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. बता दें कि किशनगंज शहर दो तरफ से बंगाल से घिरा हुआ है जहां आसानी से शराब मिल जाती है. शाम होते ही शराब के शौकीन बंगाल का रुख कर लेते हैं और वहां जाकर मजे से शराब पीते हैं. यहां पर चेक पोस्ट पर पुलिस की तैनात है और आए दिन दर्जनों में नशेड़ी यहां पर गिरफ्तार होते हैं इसके बावजूद इन लोगों में ना कोई कानून का डर है ना ऐसी घटनाएं थम रही है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार….
वही इस मामले में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को महिला के बारे में जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस वीडियो में महिला बता रही है कि वो होटल में पीकर आई है. नशे में धुत्त महिला दारू के ब्रांड का नाम भी बताने लगी. पुलिस ने किसी तरह उसे महिला को संभाला उसके बाद उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल महिला के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह कहां से है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Advertisements