बिहार : शनिवार की सुबह बागेश्वर बालाजी धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पहले से उनके स्वागत में खड़े भाजपा के सांसद और मशहूर गायक मनोज तिवारी सहित अनेक लोगों ने जयकारे के साथ उनका स्वागत किया। वही कार चालक बनकर सांसद मनोज तिवारी कार चलाते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कथा स्थल नौबतपुर के तरेत पाली वैष्णव पाली प्रांगण में पहुंचे। तब भक्तों ने जय कारे के नारे से पंडित धीरेंद्र शास्त्री और सांसद मनोज तिवारी का स्वागत किया। इस दौरान मनोज तिवारी ने अपने गीतों से भी समा बांधा।
बागेश्वर बाला धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना में 17 मई तक हनुमान कथा भक्तजनों को सुनाएंगे। जिसको लेकर आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र और सरकार में मंत्री तेज प्रसाद यादव ने विरोध किया था। उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को रोकने के लिए प्राइवेट फोर्स की तैयारी की थी। बाकायदा इसकी ट्रेनिंग वे अपने सरकारी आवास पर करवा रहे थे। यह प्राइवेट फोर्स पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कथा करने से रोकने के लिए तैयार किया जा रहा था। वही कुछ उपद्रवियों ने पंडित धीरेंद्र किस शास्त्री के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर को हारते हुए भी दिखे थे।जिसका भाजपा ने जमकर विरोध किया था।
भाजपा ने बिहार सरकार और आरजेडी नेताओं को हिंदू विरोधी करार दिया था। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा नेता सक्रिय हो गए। परिणाम स्वरूप सांसद मनोज तिवारी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र की शास्त्री की अगुवाई में पहुंच गए। उनके साथ भाजपा के अनेक नेता थे। वही राज्य सरकार ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कथा स्थल पर विधि-व्यवस्था कड़ी की गई है। जबकि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खाने की व्यवस्था पटना गांधी मैदान के निकट एक सितारा होटल में की गई है। वहां भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। इससे पूर्व जिला दंडाधिकारी ने गोपनीय पत्र जारी कर सुरक्षा और विधि व्यवस्था में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सर्तक रहने की नसीहत दी है। साथ ही किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए 4 क्विक रिस्पांस टीम गठित की है। जो आधुनिक हथियार और सुरक्षा के कड़े मानक पर क्यूआरटी की चारों टीम को अलर्ट पर रखा गया है। कथा स्थल पर वॉच टावर, पंडाल में प्राप्त संख्या में अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा के अलावे 5 हजार स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। वही कथा स्थल पर लाखों की संख्या में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चाहने वाले भक्ततों का पहुंचना जारी था। जिसको देखते हुए विरोधियों को बैकफुट पर आना पड़ा।