आरा : बिहार के आरा जिले में छात्रा के साथ लाइब्रेरी में गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। परिजन ने जहर देकर गलत हरकत करने की आशंका जताई है। वहीं, गलत दवा के डोज से भी मौत की संभावना बताई जा रही है। घटना हसनबाजार थाना क्षेत्र की है।
इसे लेकर छात्रा के बड़े भाई ने संबंधित थाना में लाइब्रेरी संचालक समेत उसके अन्य साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दुष्कर्म कांड में संलिप्त एक आरोपित डीसी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पूछताछ में दुष्कर्म को लेकर अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही कांड में संलिप्त अपने दो और साथियों विकास यादव एवं बबलू यादव का नाम बताया है। जिनकी भी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है। पुलिस ने साक्ष्य के ताैर पर लाइब्रेरी के पास का सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है।
घटना गुरुवार (22 मई 2025) शाम हसनबाजार थाना क्षेत्र की है। 20 वर्षीय स्नातक की छात्रा लाइब्रेरी में पढ़ने गई थी। वहां दूसरे फ्लोर पर तीन दोस्तों ने छात्रा का रेप किया। फिर लाइब्रेरी से किसी दोस्त ने परिजन को छात्रा की तबियत बिगड़ने की सूचना दी। फिर परिजन पहुँचे, तो छात्रा बाहर गेट पर आपत्तिजनक अवस्था में पड़ी थी। इसके बाद आनन-फानन में उठाकर छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजन ने शर्मिंदगी के डर से पुलिस को सूचना नहीं दी और गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी बात आ रही कि आरोपितों ने रेप के पहले छात्रा को धोखे से याैनवर्धक दवा भी खिलाई थी। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया था। अचेत अवस्था में जब वह मिली थी तो सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। पुलिस भी दवा की डोज से मौत की संभावना जता रही है।