एक मां हर हाल में अपने बेटे को जिंदा देखना चाहती थी. कभी वह सीपीआर देती रही तो कभी मां भगवती से प्रार्थना करती रही. मामला आरा के सदर अस्पताल का है. बीते बुधवार (30 जुलाई, 2025) को नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड मोहल्ले में एक महिला होमगार्ड के बेटे की संदिग्ध पिरस्थिति में मौत हो गई. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया लेकिन जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक गोढ़ना रोड निवासी संतोष कुमार शर्मा का 15 साल का बेटा मोहित था. उसकी मां चांदनी कुमारी होमगार्ड हैं. आरा कलेक्ट्रेट में तैनात हैं. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन इसे सुसाइड माना जा रहा है।
देखें video : https://www.facebook.com/share/v/1CLNE3cjau/
इकलौता बेटा था मोहित…..
अपने इकलौते बेटे की बेहोश होने की सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट में ड्यूटी पर तैनात मां चांदनी कुमारी सदर अस्पताल पहुंचीं. वो कभी सीपीआर देती रहीं तो कभी बेटे के हाथ-पैर को रगड़ती रहीं. बार-बार उठने के लिए कहती रहीं लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।
मां की मानें तो बुधवार की सुबह बेटे को नाश्ता कराकर उन्होंने स्कूल भेजा था. बेटे ने स्कूल जाने से पहले मां से कहा था कि शाम को पार्क घूमने जाएगा. इसके बाद वो (चांदनी) खुद ड्यूटी पर चली गईं।
मोहित के पिता ने थाने में दिया आवदेन…….
घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मोहित के पिता ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि उनका लड़का अपने मकान में बेहोश पड़ा था. इलाज के लिए उसे आरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव लेकर घर चले आए।
दूसरी ओर कहा जा रहा है कि बुधवार की दोपहर मोहित मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था. उसी दौरान फोन पर नोकझोंक हुई. फिर उनसे खुदकुशी कर ली. मोहित दो बहनों में छोटा था. परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहन है।
