पटना : बिहार की राजधानी पटना के मशहूर टीचर खान सर ने शादी रचा ली है. उन्होंने इस बात की पुष्टि अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में की है. युवाओं के बीच खास तौर से लोकप्रिय खान सर ने खुद अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाते वक्त इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने युद्ध के बीच शादी रचा ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, शादी का प्रोग्राम प्राइवेट रखा गया था, जिसके बारे में किसी बाहरी शख्स को जानकारी नहीं मिली. आखिरकार, खान सर ने खुद ही स्टूडेंट को पढ़ाते वक्त इस बात की जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, खान सर ने 7 मई को ए.एस. खान नाम की युवती से शादी की है. बताया जा रहा है कि दुल्हन बिहार से ही हैं और इस शादी को बेहद निजी रखा गया था. खान सर की ओर से अब 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीबी लोग और शुभचिंतक शामिल होंगे. खान सर देशभर में अपने अनोखे पढ़ाने के अंदाज और समाजिक मुद्दों पर साफ बोलने के लिए मशहूर हैं. उनकी शादी को लेकर पहले से कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन अब जब उन्होंने खुद यह बात सार्वजनिक की है, तो सोशल मीडिया पर भी उनके प्रशंसक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
खान ग्लोबल स्टडीज’ के मालिक खान सर, पिछले दिनों पटना में बीपीएससी स्टूडेंट्स के द्वारा किए जा रहे प्रोटेस्ट के दौरान भी खान सर चर्चा में आए थे. उन्होंने छात्रों के आंदोलन का खुले तौर से समर्थन किया था. पटना में BPSC कार्यालय के पास छात्र जब इकट्ठा हुए और आयोग परिसर की ओर मार्च करने की योजना बनाई, तब विरोध प्रदर्शन और बढ़ गया. यहां पर प्रोटेस्ट को समर्थन देने की वजह से खान सर को हिरासत में लेकर गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया था. हालांकि, पुलिस ने उनकी हिरासत का खंडन किया था और इसे अफवाह बताया गया था।
खान सर’ एक शिक्षक और YouTube कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनका पूरा नाम फैजल खान है. मौजूदा वक्त में वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किफायती कोचिंग की तलाश करने वाले कई छात्रों की आवाज़ बन चुके हैं. यूट्यूब पर उनके एजुकेशनल चैनल ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ के करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल पर कई सौ वीडियोज मौजूद हैं, जो करंट अफेयर्स और राजनीति से लेकर गणित तक कई विषयों को कवर करते हैं. पिछले दिनों बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना में ‘चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार पुरस्कार समारोह’ के दौरान खान सर को सम्मानित किया था।
खान सर की शिक्षा का दायरा सिर्फ़ डिजिटल स्पेस तक सीमित नहीं है. वे पटना में एक कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं, जहां छात्रों को तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलती है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, खान सर की टीचिंग स्टाइल और स्टूडेंट्स के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें एक अलग पहचान देती है. अपनी वेबसाइट पर, खान सर ने कहा है कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में, शिक्षा उनके लिए प्रकाशस्तंभ बन गई, “ऐसे रास्ते रोशन किए जिनके बारे में मुझे कभी पता ही नहीं था.” मौजूदा वक्त में ‘खान ग्लोबल स्टडीज’ का सेंटर सिर्फ पटना में ही नहीं, बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और देहरादून में भी खुल गए हैं।