बिहार : सीतामढ़ी जिले में बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी खंगालने शुरू किए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार, यह घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के मैंबी बाजार की है. यहां सीएसपी संचालक मृत्युंजय मिश्रा अपनी दुकान पर थे. उसी दौरान बाइक पर सवार होकर बदमाश पहुंचे और संचालक मृत्युंजय मिश्रा से पैसे निकालने की बात कही. बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे थे।
ग्राहकों को देने के लिए जब सीएसपी संचालक ने पैसे निकालने शुरू किए तो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उनसे 1 लाख 5 हजार रुपये लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश रुपये लेकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले. इस मामले में तीन थानों की पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. वारदात को अंजाम देकर भागते बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं हैं. पुलिस टीम उनकी शिनाख्त करने के साथ ही गिरफ्तारी की कवायद में जुट गई है।
Advertisements