SEIKHPURA : बिहार की सुरक्षा व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है, यहीं वजह है कि आये दिन यहां बदमाश खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम देते है. एक ऐसा ही मामला बिहार के शेखपुरा जिला से सामने आया है,जहां रंगदारी नहीं देने पर असमाजिक तत्वों ने मजदूर की जमकर पीटाई कर दी, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/reel/C7gn8WcpgQI/?igsh=MW1yZGp6MGZzZ2d6Ng==
रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने की नवनिर्मित रेलवे गार्ड की पिटाई….
आपको बताये कि पूरा मामला शेखपुरा जिले के बरबीघा का बताया जा रहा है, जहां शेखपुरा दनियावा रेलखंड के बरबीघा में रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है.निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार को कुछ आसामाजिक तत्वों ने रंगदारी मांगने को लेकर धमकाया था,वहीं रंगदारी नहीं देने पर काम कर रहे मजदूर को बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी।
https://www.instagram.com/reel/C7gn8WcpgQI/?igsh=MW1yZGp6MGZzZ2d6Ng==
पिटाई का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर हो रहा है वायरल….
मिली जानकारी के अनुसार इनमे से कुछ लोगों की पहचान भी कर ली गई है, पहचान किये गए बदमाशों में से बरबीघा के पुनेसरा गांव निवासी पिंटू सिंह, टीटू सिंह, अरुण सिंह और गुड्डू सिंह शामिल है. ठेकेदार द्वारा रंगादारी नहीं दिए जाने पर इन बदमाशों ने कार्य में लगे मजदूर को बेरहमी से पीट दिया. इस घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
मामले की शिकायत अब तक थाने में नहीं की गई है …..
वहीं आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम या हमारी संस्थान किसी भी तरह से नहीं करती है. वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहें हैं. लोग इसे जंगलराज टू भी बता रहें है. घटना के बाद भी अब तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. जबकि घायल मजदूर पूरी तरह से भयभीत है. वीडियो के सामने आने पर बरबीघा पुलिस और शेखपुरा एसपी क्या कुछ कार्रवाई कर पाते हैं, देखना लाजमी होगा।
Advertisements