बिहार : शहर के तनिष्क शोरूम में सोमवार की सुबह अपराधियों ने धावा बोलकर 2 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी व नकदी लूट ली. इसे बिहार की अब तक की सबसे बड़ी लूट बताया जा रहा है. अनुमान है कि लूट का यह आंकड़ा 5 करोड़ तक जा सकता है. मालूम हो कि सात माह पूर्व अपराधियों ने इसी तरह की घटना को बिहार के ही पूर्णिया में 26 जुलाई को अंजाम दिया था. तब तनिष्क शोरूम दो से तीन करोड़ की ज्वेलरी लूट ली गयी थी।
बताया जाता है कि सुबह साढ़े 10 बजे अपराधियों ने शोरूम के दोनों फ्लोर पर लूटपाट की है. वे करीब 22 मिनट तक शोरूम में रुके रहे. अपराधियों ने घुसते ही शटर अंदर से बंद कर लिया. अपराधियों ने सोने-चांदी की ज्वेलरी लूटी है. शोरूम में 25 करोड़ के जेवरात थे. सभी की उम्र 25-26 साल बताई जा रही है।
लूट के दौरान अपराधियों ने शोरूम के बाहर खड़े गार्ड के साथ मारपीट कर उनका हथियार भी छीन लिया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लूट नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित ब्रांच में हुई है. पटना से तनिष्क के अधिकारियों को बुलाया गया है. शोरूम के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है।
गार्ड के अनुसार अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट भी की. उनकी राइफल ले गए. शोरूम में रखे सोने-चांदी और हीरे के जेवरात बैग में भर लिए. लूट के दौरान बदमाशों ने सेल्समैन को भी पीटा है।
सीसीटीवी के घटना क्रम के अनुसार सुबह 10 बजे तनिष्क शोरूम खुला. 10.15 बजे साफ-सफाई का काम शुरू हुआ. 10.20 बजे 2 अपराधी शोरूम में दाखिल हुए. 10 मिनट बाद बाकी अपराधी अंदर घुसे. 10.50 पर सभी लूटपाट कर शोरूम से भाग निकले. 10.50 के बाद पुलिस शोरूम में पहुंची. 11.23 बजे SP और ASP मौके पर पहुंचे. बिहार के पूर्णिया में बीते साल 26 जुलाई को तनिष्क शोरूम में लूट हुई है. तब अपराधियों ने दो से तीन करोड़ का माल लूट लिया था।
