बिहार के बेगूसराय जिले में विषहर स्थान पर नागपंचमी पर सांपों के मेले का आयोजन हुआ इस दौरान युवक अपने हाथों में अलग-अलग प्रजाति के सांपों को लेकर खेलते हुए नजर आए
क्या आपने कभी सांपों का मेला देखा है? बिहार के बेगूसराय जिले में विषहर स्थान पर सावन की पंचमी के मौके पर स्नेक फेयर का आयोजन किया गया। यहां युवा अपने हाथों में और गले में जहरीले सांपों को लपेटे हुए नजर आए। अगर आप इन सांपों को करीब से देख लें तो शायद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन ये युवक निडर होकर बड़े प्यार से इनके साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जिले के मंसूरचक प्रखंड में विषहर स्थान आगापुर में नागपंचमी के मौके पर सांपों के मेले का आयोजन हुआ। इस अवसर पर लोगों ने दूध-धान का लावा, कटहल का कुआ लेकर विषहर स्थान में पूजा अर्चना की। विषहर स्थान आगापुर में भव्य मेला का आयोजन परंपरागत रूप से किया जाता है।