लोकतंत्र सवेरा/पटना : बिहार की सियासत में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। महीनों की चुनावी सरगर्मी, नेताओं के आरोप–प्रत्यारोप, रैलियों की गहमागहमी और जनता की खामोश मुहर — सबका फैसला आज ईवीएम खोलने के साथ सामने आने वाला है। पूरे बिहार की निगाहें टिकी हैं इस बात पर कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता की कमान संभालेंगे या तेजस्वी यादव का युवाओं वाला “परिवर्तन” संदेश इस बार कर दिखाएगा कमाल।

राज्यभर के सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। सीसीटीवी निगरानी, एक-एक टेबल पर तैनात ऑब्ज़र्वर और तीन लेयर की पुलिस सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। शुरुआती रुझान पहले दो घंटे में ही यह संकेत दे देंगे कि हवा किस ओर बह रही है, जबकि दोपहर तक तस्वीर पूरी तरह साफ होने की संभावना है।
जोरदार मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच देखने को मिल रहा है। कई सीटों पर कांटे की टक्कर की उम्मीद है। चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि परिणाम में किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हैं, समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर जारी है।
जनता ने किसके पक्ष में जनादेश दिया है —
अनुभवी नीतीश कुमार या
युवा तेजस्वी यादव —
उसका फैसला आज EVM करेगा। बिहार का राजनीतिक भविष्य कुछ ही घंटों में साफ होने जा रहा है।
पूरा अपडेट और परिणामों की ब्रेकिंग कवरेज के लिए जुड़े रहिए…



