बिहार : परीक्षा में निर्धारित समय को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति काफी शख्त है लिहाजा हर परीक्षा में कुछ न कुछ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचते है. जिस कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाता है लेकिन परीक्षार्थी है कि मानने को तैयार नहीं होते है और दीवार फांदकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाते है कुछ ऐसी ही तस्वीर हाजीपुर से भी सामने आया है जहाँ इंटर के कम्पार्टमेंटल परीक्षा के दौरान जी ए इंटर परीक्षा केंद्र हाजीपुर पर एक लड़की और तीन लड़के विलंब से पहुंचे लेकिन तब तक गेट बंद हो चुका था। काफी देर आरजू मिन्नत करने के बाद भी जब मुख्य गेट नहीं खुला तब सभी परीक्षार्थियों ने पीछे के गेट को फांदकर अंदर प्रवेश किया जिस कारण परीक्षा केंद्र में खलबली मच गई।
भागे भागे केंद्र के अंदर तैनात पुलिस कर्मी और शिक्षक गेट तक पहुंचे तो देखा कि एक तरफ का ग्रिल को हटाकर छात्र अंदर प्रवेश कर चुके थे। जहाँ परीक्षा केंद्र प्रबंधक ने सभी परीक्षार्थियों पर कार्रवाई करने की बात कही. हालांकि एक साल बर्बाद ना हो जाये इस कारण परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने बच्चों को गेट तड़पा दिया ऐसे में यह कितना सही है कितना गलत यह बताना कठिन है।
