पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर पार्टी के बिहार प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने पटना के साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। प्रवक्ता डॉ. भट्ट ने बताया कि चिराग पासवान की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर एक इंस्टाग्राम यूजर ‘टाइगर मेराज इदिसी’ ने एक महिला यूट्यूबर पत्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट करते हुए चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी है। उन्होंने इसे एक गंभीर और आपराधिक कृत्य बताते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।
डॉ. राजेश भट्ट ने कहा कि यह सिर्फ एक जनप्रतिनिधि पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र और दलित नेतृत्व पर भी सीधा प्रहार है, जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है। प्रवक्ता ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
