अररिया : जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना के मलहरिया मौजा में 18.79 एकड़ जमीन पर रविवार की देर रात जबरन कब्ज़ा कर रहे लोगों को रोकने गयी पुलिस पर कुछ उपद्रवियों ने तीर-धनुष, लाठी, डंडे से हमला कर दिया. हमले में आधा दर्जन पुलिस अधिकारी व जवान घायल हो गये. हमलावरों के तीर लगने से सब इंस्पेक्टर नुसरत परवीन व सअनि वीरेंद्र कुमार नट बुरी तरह घायल हो गये. डीएसपी रामपुकार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पूर्णिया में भर्ती कराया. नुसरत परवीन की आंख के नीचे कनपटी के पास तीर लगा है. सीओ नजमुल हसन व जमीन मालिक भूप नारायण यादव की ओर से दो अलग-अलग केस महलगांव थाना में दर्ज हुआ है।
Advertisements