पटना : पूरे देश में आज रामनवमी की धूम है. सभी मंदिरों में रामभक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि महावीर मंदिर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार दोपहर में मंडिर प्रांगण में आरती हो रही थी. इसी दौरान गर्भ गृह के बाहर लगी फूलों की सजावट में आग लग गई. हालांकि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया. बता दें कि मंदिर में जब आग लगी उस दौरान मंदिर में दो सौ से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे।
बता दें कि पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. सुबह 2:15 बजे से ही मंदिर के पट श्रद्धालूओं के लिए खोल दिया गया हैं. वहीं 3 किलोमीटर तक दर्शन के लिए श्रद्धालूओं की लाइन लगी है. भगवा झंडे और जय श्री राम ध्वज से पटना का बाजार पूरी तरह से सज कर तैयार है. वहीं सुरक्षा की बात करे तो मंदिर परिसर के अलावा जिन जिन रास्तों से होते हुए रामनवमी की शोभा यात्रा निकलेगी. सभी जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
Advertisements