भागलपुर : बिहार में लगातार पुलिस पर हमले का दौर जारी है. अररिया और मुंगेर के बाद अब भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. अररिया और मुंगेर में एएसआई की मौत हुई है, तो वहीं शनिवार देर शाम भागलपुर में हुई घटना में सब इंस्पेक्टर सहित तीन सिपाही और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानिए क्यों हुआ पुलिस टीम पर हमला…..?
दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया है. घटना जिले के कहलगांव अनुमंडल के अंतीचक थाना क्षेत्र की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अंतीचक के कसडी गांव में शाम 7 बजे बच्चों बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया, देखते ही देखते आपस में दोनों पक्ष भिड़ गए. जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को बनाया निशाना …..
पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को जब घटना की जानकारी मिली तो विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची गई. दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. इसी दौरान एक पक्ष ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया. पहले बच्चों ने पुलिस पर पत्थर चलाया उसके बाद लोगों ने भी ईंट-पत्थर चलाना शुरु कर दिया. किसी तरह जान बचाकर भागने में पुलिस टीम सफल रही।
एसआई सहित चार घायल: वहीं इस घटना एशआई सहित तीन सिपाही और एक चौकीदार घायल हुए हैं. पुलिस वाहन पर भी लोगों ने पत्थरबाजी किया है, जिससे वो क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजी गई. जिसके बाद घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
क्या कहना है है पुलिस का…..?
इधर घटना के बाद सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कहलगांव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले में अंतीचक थानेदार आशुतोष कुमार ने घटना स्थल पर मौजूद मजिस्ट्रेट संजीव चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अंतीचक थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस टीम अंतीचक के कसडी गांव पहुंची हुई थी. जिसके बाद पुलिस टीम पर ही लोगों ने हमला बोल दिया है।
“इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर सहित तीन सिपाही और एक चौकीदार घायल हुए हैं. तैनात मजिस्ट्रेट संजीव चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है”…… आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष अंतीचक