बिहार : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सुशील मोदी का नाम बिहार बीजेपी के बड़े नामों में शुमार रहा है। पिछले दिनों उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखाई दी थीं, जिनमें वह काफी कमजोर दिखाई दे रहे थे। तब सुशील मोदी ने लिखा था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं और उन्होंने पीएम मोदी को चुनावी मैदान में नहीं उतरने के संबंध में बताया था।
सोशल मीडिया पर दी थी बीमारी की जानकारी….
सुशील मोदी ने बीमारी की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था,”पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा । PM को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।”
एक छात्र नेता के तौर पर शुरू किया था राजनीतिक जीवन…..
सुशील कुमार मोदी का जन्म 5 जनवरी, 1952 को हुआ था। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने अपनी राजनीतिक यात्रा पटना विश्वविद्यालय में एक छात्र कार्यकर्ता के तौर पर शुरू की थी । जहां उन्होंने 1973 में छात्र संघ के महासचिव का चुनाव जीता और आगे बढ़ते गए।
अपने तीन दशक लंबे राजनीतिक करियर में सुशील मोदी ने विधायक, एमएलसी और लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य सहित विभिन्न पदों पर काम किया। उन्होंने 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में काम किया। वह 1990 में पहली बार पटना सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। फिर 1996 से 2004 तक राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। उनके निधन पर बीजेपी और विपक्ष के नेताओं ने दुख जताया है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल साइट एक्स पर लिखा,”बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूँ। ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करे।”
Advertisements
Advertisements