पटना : बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच सीवान जिले में गंडकी नदी पर बना पुल बुधवार सुबह धंस कर गिर गया। महाराजगंज अनुमंडल के देवरिया पंचायत के पड़ाइन टोलो के पास गंडकी नदी पर बने पुल का एक पिलर पहले बारिश के कारण धंस गया और फिर भरभराकर गिर गया।
पुल के गिरने से इस मार्ग पर परिचालन बाधिक हो गया है। इस पुल के ध्वस्त होने से करीब एक दर्जन गांवों में आवागमन बाधित है। इलाके के लोग खासे परेशान हैं कि अब जबतक पुल का निर्माण नहीं होगा उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले भी सीवान में एक पुल ध्वस्त हो चुका है। इसके साथ मानसून की शुरूआत से अब तक आधा दर्जन से अधिक पुलों के गिरने की घटना बिहार में हो चुकी है।