BIHAR : हर मां बाप की ख्वाहिश होती है कि मेरा बच्चा पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बने और खूब तरक्की करें लेकिन इस मासूम और उसके मां बाप को क्या मालूम था कि वो अपने बच्चे को जहा शिक्षा के लिए भेज रहें है। वहां शिक्षक के रूप एक खुखार भेड़िया रहता है। ऐसे ही एक खबर आ रही है बिहार से जो की देखते ही आपके रोंगटे खड़े कर देगी। एक शिक्षक एक बच्चे की इस तरह से पिटाई कर रहा है। मानो उसका जान लेकर की मानेगा। बच्चे को तब तक पिटता रहा जब तक वह थक नहीं गया। पहले उसको डंडे से पिटा डंडा टूट गया तो फिर पटक कर मारने लगा। ये शिक्षक नहीं हो सकता और ऐसे शिक्षक पर कठोर से कठोर करवाई होनी चाहिए की फिर कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने की कोशिश ना करें।
Advertisements