मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की दीप्ति नाम की एक नई नवेली दुल्हन महिला थाने पहुंची और अपने ससुराल वालों पर चौंकाने वाले आरोप लगाए. दीप्ति ने पुलिस को बताया कि ससुराल वालों ने पहले उस पर मायके से दहेज लाने का दबाव बनाया. जब वो दहेज नहीं ला पाई, तो उन्होंने पति के इलाज के लिए अपनी किडनी देने की मांग कर डाली. दीप्ति का आरोप है कि किडनी देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया।

शादी के कुछ दिनों बाद बदला व्यवहार…..
नवविवाहिता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में बोचहां थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक चला, लेकिन कुछ महीने बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा. वे लोग उस पर मायके से नकद पैसे और बाइक लाने का दबाव डालने लगे, साथ ही उसे ताने दिए जाने लगे कि वह किसी काम की नहीं है।



