पटना : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 17 जुलाई को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) के लिए आवेदन किया था। उनके इस्तीफे के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि वे JDU के टिकट पर नवादा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने नवादा का दौरा भी किया था।
1991 बैच के IAS अधिकारी एस. सिद्धार्थ अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वे अचानक स्कूलों का दौरा करते, बच्चों की कॉपियां जांचते और आम लोगों से बातचीत करते नजर आते हैं। ट्रेन में यात्रियों से बात करना, चाय की दुकानों पर लोगों से मिलना और खुद लिट्टी सेंकना जैसे काम उन्हें जनता से जोड़ते हैं, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले IAS अधिकारियों के VRS लेने का सिलसिला बढ़ गया है। पिछले 30 दिनों में एस. सिद्धार्थ दूसरे अधिकारी हैं, जिन्होंने इस्तीफा दिया है। इससे पहले बेतिया के पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने 13 जून को VRS लिया था, जिसे 15 जुलाई से स्वीकार किया गया। राय के करहगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा है। एस. सिद्धार्थ 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले थे। वे एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं और उनकी कार्यशैली हमेशा चर्चा में रहती है।
