किशनगंज : पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलयी उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत दर्ज की है। उन्होंने जदयू के सिटिंग सांसद संतोष कुमार कुशवाहा को 50 हज़ार वोटों से पराजित किया। राजद की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं। जित के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार जी बिहार को गौरवान्वित और भारत को बचाने के लिये आईएनडीआईए गठबंधन के साथ आयेंगे।
पूर्णिया से कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। जीत के बाद मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्णिया के सभी वर्गों का वोट उनको मिला है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया के लोगों का यह क़र्ज़ वो कभी नहीं चुका पायेंगे। उन्होंने कहा कि देश में आईएनडीआईए गठबंधन की सरकार बनेगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को गौरवान्वित करने और भारत को बचाने के लिये आईआईएनडीआईए गठबंधन के साथ आएंगे। हम पूर्णिया को पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने में कोई कमी नहीं रखेंगे। हम पहले भी आप सबसे कहते थे कि आईएनडीआईए गठबंधन सरकार बनायेगी।
पप्पू यादव ने कहा की हम सबको हृदय से प्रणाम करते हैं। हम धन्यवाद देना चाहेंगे कुशवाहा जी को उन्होंने 10 साल पूर्णिया के एमपी के रूप में काम किये। जो भी आधे-अधूरे काम होंगे वो मैं करूंगा। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा अपनी बेटी बीमा भारती जी को। वो अलग बात है कि उनको नोटा के बराबर वोट आया है।