मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला का देसी कट्टा (स्थानीय देशी हथियार) लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला खुलेआम हथियार के साथ दिखाई दे रही है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. यह वीडियो किस उद्देश्य से और किस परिस्थिति में बनाया गया, यह अभी स्पष्ट नहीं है. वायरल वीडियो के आधार पर मुजफ्फरपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) विद्यासागर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने संबंधित थाने को निर्देशित किया है कि वीडियो की सत्यता की गहराई से जांच की जाए. महिला की पहचान की जाए और यह पता लगाया जाए कि उसके पास यह हथियार कहां से आया और क्या यह अवैध है.

ग्रामीण SP विद्यासागर ने कहा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की हम गंभीरता से जांच कर रहे हैं. यदि यह वीडियो असली पाया जाता है और महिला के पास अवैध हथियार है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मुजफ्फरपुर पुलिस की साइबर सेल वीडियो की लोकेशन ट्रेस करने, समय निर्धारित करने और वीडियो में नजर आ रही महिला की पहचान सुनिश्चित करने में जुटी हुई है. यह भी जांच की जा रही है कि क्या वीडियो किसी आपराधिक उद्देश्य से बनाया गया या फिर यह केवल दिखावा था. पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि कोई और व्यक्ति इस मामले से जुड़ा पाया गया तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.



