PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ एक बार फिर से महागठनबंधन के साथ अपनी सरकार बना ली है. नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं, नीतीश कुमार के साथ आरजेड़ी के तेजस्वी यादव ने बिहार के उप मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है. शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इन सब के बीच खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना ‘लालु बिना चालू बिहार ना होई ‘(Lalu Bina Chalu Bihar Na Hoi) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लालू बिना चालू बिहार ना होई ‘ हो रहा वायरल….
भोजपुरी के सुपरस्टार स्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने बिहार विधान परिषद के चुनाव के दौरान 17 जनवरी 2022 को एक भोजपुरी चुनावी गीत बनाया था. बिहार में महागठबंधन की सरकार दोबारा बनने के बाद खेसारी लाल का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा चुका है. आरजेडी नेता अनिल सम्राट के लिए इस गाने को तैयार किया गया था।