बिहार : बिहार में सुरक्षाबलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने और दहशत फैलाने के नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने विशेष सर्चिंग अभियान के दौरान पानी फेर दिया। जब औरंगाबाद के छकरबंधा जंगल से सर्च अभियान के दौरान 250 पीस सीरिज लगा आईईडी एक्सप्लोसिव,25 आईईडी बम,100 मीटर प्लास्टिक का पाईप बरामद किया। जिन्हें डिफ्यूज कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, एसएसबी और एसटीएफ की मदद से पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चल रहा है अभियान के दौरान अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र औरंगाबाद में सुरक्षाबलों को यह बड़ी सफलता मिली है।
बता दें कि इसके पूर्व भी सोमवार को भी पुलिस ने पचरूखिया के जंगल से भारी मात्रा में आईईडी समेत विस्फोटक बरामद किया था। इधर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के मुताबिक मंगलवार को जारी इस अभियान के दौरान 25 आईईडी बम, 250 पीस सीरिज लगा आईईडी एक्सप्लोसिव एवं 100 मीटर प्लास्टिक का पाईप बरामद किया गया है। बताया जाता है कि सुरक्षाबलों के नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान से नक्सली अपनी अंतिम अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसके कारण वे सुरक्षा बलों को भारी पैमाने पर नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं। इसी मंसूबे के तहत नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयासरत हैं। दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि औरंगाबाद के छकरबांधा जंगलों में नक्सलियों के जमावड़े की लगातार खबर मिलने के बाद पुलिस अलर्ट पर है।
उसके बाद जोरदार सर्चिंग अभियान जारी है। जिससे नक्सलियों में दहशत का माहौल कायम है। वे अपनी ताकत को दूर करने के लिए और लोगों के मन में भय कायम करने के लिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में लगे हुए हैं। विस्फोटकों का जखीरा लगातार दो दिन तक पकड़ा जाना इस बात का बहुत बड़ा प्रमाण है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने बरामद विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान जारी रहेगा।