सहरसा: बिहार की सहरसा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने करीब ढाई सौ जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला सहरसा के काशनगर थाना क्षेत्र के साम्हर बासा की है जहां अवैध हथियार और कारतूस की खरीद फरोख्त की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब ढाई सौ जिंदा कारतूस बरामद किया साथ ही कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान कैलाश मेहता के रूप में की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि काशनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां अवैध हथियार और कारतूस की खरीद फरोख्त की जाती है। मामले की सूचना पर एक टीम गठित की गई और टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने ढाई सौ कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि उसका एक भाई आर्मी में जवान है और वह उसे कारतूस उपलब्ध करवाता था। पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।