“पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव का आज सुबह पटना एम्स अस्पताल में निधन हो गया. जैसे ही सांसद के पिता के निधन की सूचना मिली तो सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई”
बिहार : सुबह सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन हो गया. उन्होंने पटना एम्स में आखिरी सांस ली. अपने पिता की मौत के बाद सांसद के दुःख का ठिकाना नहीं रहा. सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि मेरी दुनिया ही उजड गई. मेरे सृजन कर्ता, मेरे आदर्श, पथ प्रदर्शक पिता नहीं रहे. साथ ही अपने पिता को उन्होंने कहा- पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं. सांसद के इन शब्दों ने लोगों को झकझोर दिया. पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में बताया कि पुत्र के जीवन में पिता का क्या महत्व होता है?
सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव पिछले 15 दिनों से बीमार थे. उन्हें पहले पूर्णिया के मैक्स सेवन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर एक सप्ताह पहले गंभीर स्थिति में उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां आज सुबह उनका निधन हो गया. पटना एम्स में पप्पू यादव की मां शांति प्रिया, पत्नी, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, पुत्र सार्थक रंजन, पुत्री प्रकृति रंजन, बहन अनीता रंजन समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।