पटना से गया की यात्रा अब और भी आसान और तेज होने जा रही है। पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और नवंबर से इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस सड़क के बन जाने से पटना से डोभी की दूरी दो घंटे की हो जाएगी और झारखंड पहुंचने में भी कम समय लगेगा।
BIHAR : पटना से डोभी की यात्रा केवल दो घंटे मे पूरी होगी। झारखंड पहुंचने में भी कम समय लगेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया। इस क्रम मेंं उन्होंने जहानाबाद के कनौदी गांव के समीप एनएच-83 पर ही लंबी अवधि से बन रहे पटना -गया-डोभी फोरलेन की समीक्षा की।
इस क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को यह आश्वस्त किया कि नवंबर से इस सड़क का निर्माण कार्य पूरी तरह से कर लिया जाएगा। वाहनों का परिचालन निर्बाध गति से संभव हो सकेगा। जब यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा तो पटना से डोभी की दूरी दो घंटे की हो जाएगी।