पटना : बिहार के पूर्णिया जिले के खजांची थाना क्षेत्र के तनिष्क शोरूम लूटकांड पर बुधवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि लूट की साजिश पटना के बेउर जेल से रची गई थी। इस केस में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस की 10 अलग-अलग टीमें बनाई गई और बिहार-पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की गई। बेउर जेल में बंद शातिर अपराधी सुबोध सिंह के निर्देश पर अपने अन्य सहयोगियों एवं स्थानीय स्तर पर कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया।
केस के सिलसिले में छापेमारी के दौरान पुलिस ने बेगूसराय के राहुल कुमार को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रभात कॉलोनी के बिट्टू सिंह, अभिमन्यु सिंह एवं चुनमुन झा के विभिन्न ठिकानों में स्थानीय एवं बाहरी अपराधियों के साथ मिलकर आभूषण के दुकान में लूट करने की स्थानीय स्तर पर योजना बनाई गई थी, जिसका निर्देशन बेउर जेल में बंद अपराधी सुबोध सिंह ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ किया।
घटना से एक सप्ताह पूर्व तनिष्क शोरूम की रेकी की गई थी। घटनास्थल पर उपस्थित स्थानीय अपराधी में अररिया जिले के चुनमुन झा सहित अन्य की पहचान कर ली गई है। कई टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भागने का रूट पता किया गया और मालदा पुलिस के सहयोग से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि इस मामले में बेगूसराय के राहुल श्रीवास्तव, पूर्णिया के अभिमन्यु सिंह, पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र के आनंद झा और बमबम यादव को गिफ्तार किया गया है। इनके पास से दो देसी पिस्तौल, घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल सहित कई मोबाइल बरामद किए गए हैं, अभी जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को अपराधियों ने पूर्णिया के तनिष्क शोरूम से 2 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण लूट लिए थे।