पटना। सुरक्षा बलों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बाइक की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। घटना उस वक्त की है, जब सीएम नीतीश कुमार मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। सीएम नीतीश गुरुवार को तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम की सुरक्षा घेरे में लहरियाकट बाइकर घुस गया, जिसके बाद नीतीश को उससे बचने के लिए सड़क से फुटपाथ की ओर चले गए। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बाइकर को पकड़ लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं पटना एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
इस पूरे में मामले में बताया जा रहा है कि हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है। एसएसजी के हाथ पांव फूल गए हैं. एसएसजी के कमांडेंट और अधिकारियों को बुलाया गया है। सीएम आवास पर पटना के एसएसपी भी पहुंचे हैं।
लहरिया कट बाइक चालक ने सीएम नीतीश कुमार के बगल से बाइक ले जाने की कोशिश की। ऐसे में वह सीएम के थोड़ा नजदीक आ गया। यह देखकर नीतीश कुमार फुटपाथ की चढ़ गए। मुख्यमंत्री अलर्ट नहीं रहते तो दुर्घटना हो सकती थी। बाइक सवार को तत्काल प्रभाव से पकड़ लिया गया है। हालांकि युवक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है।