BIHAR : खगड़िया के नगर थाना क्षेत्र में निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला सब इंस्पेक्टर सीमा कुमारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में चौकीदार वीरू पासवान को भी पकड़ा गया है। दरअसल, बेगूसराय निवासी अनिल कुमार शाह ने निगरानी विभाग को शिकायत दी थी कि दारोगा सीमा कुमारी केस सुलझाने के बदले उनसे 20 हजार रुपये रिश्वत मांग रही हैं। शिकायत की पुष्टि के लिए निगरानी टीम ने योजना बनाई और जैसे ही दारोगा ने पैसे लिए, टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
सबसे पहले चौकीदार वीरू पासवान को पकड़ा गया, फिर महिला हेल्पलाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर सीमा कुमारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को पूछताछ के लिए निगरानी टीम पटना ले गई है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दें कि बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग लगातार सख्त कदम उठा रहा है। हाल ही में समस्तीपुर में भी एक महिला दारोगा और उसके ड्राइवर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। हाल के महीनों में कई अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई हुई है।
