चांदन, बांका। चांदन क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत कड़वामारण गांव के एक मजदूर का बेटा मद्य निषेध उत्पाद विभाग के पुलिस में चयन होने से पंचायत वासियों को बहुत गर्व महसूस हो रहा है। जानकारी के अनुसार कड़वामारण गांव के विदेशी दास के पुत्र मुन्ना कुमार दास बिहार उत्पाद विभाग में चयन किया गया है।
मुन्ना कुमार अंबेडकर एकता मंच से अध्ययन कर आज इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाबी हासिल किया है। उन्होंने बताया की एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद हौंसला खोने नही दिया । आर्थिक तंगी रहने के बाद भी अपने माता पिता के सहयोग से मेट्रिक एवं इंटर की परीक्षा सफलतापूर्वक टेलवा बाजार हाई स्कूल से किया और स्नातक की पढाई फाल्गुनी प्रसाद कॉलेज चकाई से किया।मद्य निषेद विभाग मे गांव के इस बेटे का चयन होने के बाद समस्त ग्राम वासियो मे हर्ष का माहोल है।