BIHAR : इन दिनों बिहार में लालू यादव की पार्टी राजद और नीतीश कुमार की जेडीयू की गढ़बंधन वाली सरकार है। इसी बीच बिहार में एक गाना बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है और दिन पर दिन खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
वायरल सांग….
“बोल रे प्रेतवा बिहार कहीया छोड़बे” “हमनी गरीबन सन से नाता कहिया तोड़बे”
ये गाना किसने गाया कब गया इसकी पुष्टि लोकतंत्र सवेरा न्यूज पोर्टल नहीं करता लेकिन बात चाहे कुछ भी गाना किसी ने भी क्यों न गया हो दिन पर दिन खूब वायरल हो रहा है। और चर्चा का विषय बना हुआ है।
Advertisements