नूंह : हरियाणा शिक्षा बोर्ड के द्वारा परीक्षाओं में नकल ना हो इसके लिए कई इंतजाम किए गए थे, लेकिन सारे इंतजाम नकल करने वालों के आगे धरे रह गए। परीक्षा में नकल कराने का नूंह जिला के तावडू उपमंडल से वीडियो वायरल हो रहा। वीडियो में दीवार पर चढ़कर नकल करा रहे है।
10वीं की फ़िज़िकल एजुकेशन के परीक्षार्थियों को नक़ल के फ़र्रे पकड़ाने में लगे फ़िज़िकली फ़िट और पर्वतारोहण में माहिर #नकलवीर
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 6, 2024
तारीख़ : 5 मार्च 2024
लोकेशन : तावडू, नूह, हरियाणा
मौक़ा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा pic.twitter.com/Se3PYLnWuD
दरअसल, 5 मार्च को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के फिजिकल एजुकेशन के एग्जाम चल रहा था, जिसमें बिल्डिंग पर चढ़कर युवाओं ने जमकर नकल कराई। तावडू के चन्द्रावती स्कूल में पेपर में बड़ी संख्या में युवा फिजिकल एजुकेशन के पेपर के लिए एग्जाम सेंटर में बैठे हुए विद्यार्थियों के लिए बिल्डिंग पर चढ़कर नकल करते दिखाई दिए। परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही किसी ने परीक्षा केंद्र से फोटो खींचकर पेपर आउट कर दिया। इसके बाद छात्रों के साथ आए युवकों ने खुद की जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे स्कूल की दोनों मंजिलों पर बनी खिड़कियों व छतों पर लटक-लटककर नकल की पर्चियां पहुंचाईं। प्रशासन और शिक्षा विभाग के प्रयासों के बाद भी परीक्षा केंद्रों के अंदर नकल नहीं रुक पाई।
Advertisements