जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बडाबांबो रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेडा गांव के पास हुए रेल हादसे के करीब 41 घंटा बाद थर्ड लाइन में रेल परिचालन सामान्य हुआ. हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर पहले रेलवे ट्रैक से मलबा हटा कर थर्ड लाइन को दुरुस्त किया गया. इसके बाद इलेक्ट्रिक से जुड़े कार्य को पूर्ण कर इंजन चला कर ट्रायल लिया गया, फिर थर्ड लाइन पर ट्रेनों का आवागमन शुरु हुआ. बुधवार की रात 8.50 बजे में गुड्स ट्रेन को पार किया गया. इसके करीब आधा घंटा बाद रात 9.25 बजे एक पैसेंजर ट्रेन को थर्ड लाइन से पार कराया गया।
इसके बाद वहां से गीतांजलि एक्सप्रेस गुजरी. थर्ड लाइन पर ट्रेन परिचालन शुरू होते ही वहां करीब 40 घंटे से कार्य कर रहे रेल कर्मियों के साथ साथ रेलवे के अधिकारियों के चेहरे सफलता की मुस्कान दिखी. बताया गया कि अप व डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन सामन्य करने में कुछ समय ओर लग सकता है. मालूम हो कि 30 जुलाई (मंगलवार) तड़के 3.40 बजे 12810 अप हावडा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इसके बाद से ही इस रुट रेल परिचालन ठप हो गयी थी।
Advertisements