बाल्टीमोर : अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार तड़के कंटेनर लदा पानी का एक बड़ा जहाज ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ से टकरा गया. टक्कर के बाद पुल का एक बड़ा हिस्सा टूटकर पानी में समा गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि दुर्घटना के वक्त कई गाड़ियां और लोग पुल पर मौजूद थे. कई कारों और लोगों को पानी में देखा गया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि बाल्टीमोर फायर डिपार्टमेंट ने पुल के ढहने से बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति होने की आशंका जताई है. नदी में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. पेटाप्सको नदी के ऊपर बने इस पुल का निर्माण 1977 में हुआ था।
https://twitter.com/i/status/1772531606072234458
यह ब्रिज फ्रांसिस स्कॉट को समर्पित है, जिन्होंने अमेरिका का राष्ट्रगान लिखा है. कार्गो शिप की लंबाई 948 फीट बताई जा रही है. टक्कर के बाद जहाज भी डूब गया. दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें जहाज को पुल से टकराते हुए देखा जा सकता है. टक्कर के बाद जहाज में आग लग जाती है और ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ का एक हिस्सा देखते ही देखते नदी में समा जाता है. इस ब्रिज की लंबाई 3 किमी (1.6 मील) बताई जा रही है. दाली नाम के जहाज पर सिंगापुर का ध्वज लगा था. जहाज ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बताई जा रही है, जिसका मैनेजमेंट सिनर्जी मरीन ग्रुप के पास था।
यह जहाज श्रीलंका जा रहा था. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के वक्त पुल पर कितने लोग और वाहन मौजूद थे. मैरीलैंड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के मुताबिक ब्रिज पर हादसे के बाद सभी लेन बंद कर दी गई हैं और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।
Advertisements