बाल्टीमोर : अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार तड़के कंटेनर लदा पानी का एक बड़ा जहाज ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ से टकरा गया. टक्कर के बाद पुल का एक बड़ा हिस्सा टूटकर पानी में समा गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि दुर्घटना के वक्त कई गाड़ियां और लोग पुल पर मौजूद थे. कई कारों और लोगों को पानी में देखा गया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि बाल्टीमोर फायर डिपार्टमेंट ने पुल के ढहने से बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति होने की आशंका जताई है. नदी में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. पेटाप्सको नदी के ऊपर बने इस पुल का निर्माण 1977 में हुआ था।
Ship collides with a bridge, and the whole bridge collapses totally in Baltimore, USA. Mass casualty as many cars and people in water. Hope most of them are rescued. Terrible infrastructure. 😳pic.twitter.com/yT0vu5tJMv
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) March 26, 2024