Jharkhand : मधुपुर-जसीडीह रेल खंड पर जसीडीह नवाडीह रेल फाटक के पास आज दोपहर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. रेल फाटक खुला होने के कारण एक अनियंत्रित ट्रक ने तेज रफ्तार से आ रही झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर में टक्कर मार दिया। इससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद उक्त रेल खंड के एक लाइन में ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बाधित हो गया है. क्षतिग्रस्त ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाने का काम जारी है. वहीं झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर भी मौके पर ही खड़ी है. रेलवे ट्रैक से क्षतिग्रस्त ट्रक का मलवा हटाने के बाद रेल परिचालन के सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है। इस हादसे के बाद किऊल ,लखीसराय की और आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही है।
18183 टाटानगर बक्सर एक्सप्रेस करीब 4 घण्टे देरी से चल रही है,12023 हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब 4 घण्टे देरी से चल रही है। इसके साथ ही उस रुट से आने वाली दर्जनों ट्रेनें विलंब से चल रही है।