घाटशिला : भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ सुनीता देबदूत सोरेन ने संजय चौधरी और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। डॉ सुनीता ने बताया कि घाटशिला में दिनों – दिन आपराधिक मामला बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसमें प्रशासन अभी तक किसी तरह का कोई लगाम नहीं लगा सकी है। पिछले सप्ताह गोपालपुर फ्लाईओवर के सामने शाम के 6:00 बजे ही एक महिला जो अपने बच्चों को ट्यूशन से वापस लाने के क्रम में चोरों ने उनके गले से चेन छीन लिया।
जिस क्रम में महिला घायल भी हो गई थी। थाने में मामला दर्ज होने के बावजूद भी, अभी तक कोई किसी तरह का कार्रवाई नहीं हो पाई है । हर साल के भांति इस साल भी जैसे ही पूजा का मौसम सामने आता है घाटशिला शहर में चोरों का तादाद बढ़ते ही जाता है । यह इस साल की घटना नहीं है, बल्कि पिछले कई सालों से वारदातों का अंजाम दिया जा रहा है। सिर्फ किसी परिवार के घर पर चोरी नहीं होता है । बल्कि धार्मिक स्थलों में भी चोरी जैसी बारदातों का अंजाम दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि बीते 14 अगस्त के मउभंडार ओपी क्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित एल 15/1 निवासी संजय चौधरी उर्फ नान्टू के घर पर अपराधियों ने परिवार को बंदूक के दम पर बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया । साथ ही शनि मंदिर एवं अन्य एक मंदिर में भी चोरों ने मंदिर का सोने चांदी लूट ले गए।
आज उनके घर पहुंच कर परिवार वालों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना । डॉ सुनीता पीड़ित परिवार को भरोसा जताया कि क्षेत्र में बढ़ती अपराध के विषय पर वह जल्द सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस से मिलेंगे , मिलकर इन सभी बातों पर रखेंगे तथा जल्द से जल्द घाटशिला को सुरक्षित एवं शांति बनाने की विधि व्यवस्था बनाने में पहल करेंगे । साथ ही साथ हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी के द्वारा सभी स्ट्रीट लाइट को जल्द से जल्द मरमती किया जाए , एवं नया स्ट्रीट लाइट लगाने का व्यवस्था किया जाए। साथ ही क्षेत्र के विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपनी ओर से पहल करने की आश्वासन दी। मौके पर नाथ सिंह, बिनय कु, रघुवंश मिश्रा, मनोज मंडल, यशोदा दास आदि मौजूद रहे।