मलेशिया की रॉयल एयर फोर्स का एक F/A-18D हॉर्नेट फाइटर जेट गुरुवार रात हादसे का शिकार हो गया. यह घटना सुल्तान हाजी अहमद शाह एयरपोर्ट (कुआंटन) के रनवे पर रात 9:05 बजे हुई. रॉयल मलेशियन एयर फोर्स के पब्लिक रिलेशन डिवीजन ने बयान जारी करते हुए बताया कि हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए. फिलहाल दुर्घटना की वजह स्पष्ट नहीं है और वायुसेना ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह या अपुष्ट जानकारी न फैलाएं।

https://www.facebook.com/share/v/1JhvuvthdN/
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि रात के अंधेरे में फाइटर जेट उड़ान भर रहा था. इसके थ्रस्ट के कारण एक तेज प्रकाश दिख रहा है. जैसे ही यह टेक-ऑफ करने वाला होता है, वैसे ही इसके इंजन में तेज आग दिख रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पायलटों का नियंत्रण जैसे ही इससे छूटा उन्होंने तुरंत खुद को इजेक्ट कर लिया. हादसे में शामिल दोनों पायलट को गंभीर हालत में सेना की एम्बुलेंस से तेंगकु अम्पुआन अफजान हॉस्पिटल, कुआंटन लाया गया है।



