जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो के अपराधी अमरनाथ सिंह की दुमका जिले के बासुकीनाथ मंदिर के पास जरमुंडी थाना क्षेत्र में गोली मारकर हुई हत्या के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के दौरान उस सड़क का सीसीटीवी वीडियो निकाला है, जिसमें रेकी करते हुए लोग दिख रहे है. इसके अलावा गोली चलने की घटना और बोलेरो गाड़ी की भी पहचान हुई है, जो बिना नंबर की थी. इसके अलावा तकनीकी तौर पर मोबाइल के सारे लोकेशन के जरिये अपराधियों की पहचान हुई. इस दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी गयी थी, जिसके बाद पुलिस को सफलता भी मिली है. पुलिस अमरनाथ सिंह के अपनों की तलाश में जोर शोर से जुट गई है।
Advertisements