नयी दिल्ली : राजस्थान से भागकर पाकिस्तान में शादी रचाने वाली अंजू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अंजू अपने पति अरविंद के साथ झगड़ा और गाली-गलौज करते हुए नजर आ रही है। अंजू इस वक्त पाकिस्तान में है। उसने कहा था कि वह अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने और सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान गई है।
अंजू और अरविंद की फोन पर हुई तू-तू मैं-मैं#AnjuinPakistan #AnjuArvind #AnjuNasrullah #ViralVideos #BageshwarOnIndiaDaily pic.twitter.com/A8IXaYkKhI
— India Daily Live (@IndiaDLive) July 29, 2023
वहीं अंजू के निकाह का वीडियो भी सामने आया था। अंजू अपने घर से झूठ बोलकर निकली थी। पाकिस्तान से जो खबरें आई हैं उनमें अंजू के इस्लाम कबूल करने और नसरुल्लाह से शादी करने का दावा किया जा रहा है। अंजू पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। अंजू ने स्वीकार किया है कि उसके और उसके पति अरविंद के बीच अनबन चल रही है। इस बीच एक ऑडियो सामने आया है जिसे अंजू और अरविंद के झगड़े का बताया जा रहा है। कॉल पर अरविंद आरोप लगाता है, ‘तूने सगाई कर रखी है और झूठ बोल रही है।’ बदले में अंजू अरविंद को गंदी-गंदी गालियां देने लगती है। दावा किया जा रहा है कि वे अंजू के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीयता और उसके लिए सुरक्षा की मांग करेंगे। अंजू ने कहा था कि वह कुछ दिनों में भारत लौट आएगी लेकिन अब वह अपनी बात से पलटते हुए नजर आ रही है।
अरविंद और अंजू के बीच हुई बातचीत
अंजू : मैं बच्चों के लिए आऊंगी, मैंने सबको देख लिया.
अरविंद : मुझसे बात मत कर, इसके बाद अंजू, अरविंद के लिए गलत शब्दों का उपयोग करती है.
अंजू : मैं कह रही हूं, क्या-क्या बकवास कर रहे हो, कहीं कुछ भी बके जा रहे हो, अपने बारे में भी बता दो, कैसे इंसान हो. फिर अंजू अरविंद को अपशब्द कहती है.
अरविंद : अब नहीं सुननी तेरी बात, अब याद आई है तुझे मेरी, तूने वहां सगाई कर ली, तू पाकिस्तान में नाच रही है, तूने मेरे साथ सही किया है?
अंजू : तू मीडिया के सामने नाच रहा है.
अरविंद : तूने क्या किया, वहां सगाई कर ली, तू वहां घूम रही है.
अंजू : वो मेरी मर्जी है, मैं कुछ भी करूं.
अरविंद : मर जा, मेरी लिए मर चुकी है.
अंजू : घटिया इंसान, थूकती हूं तेरे ऊपर.
अरविंद: रुक जा तू, कुछ दिनों में नाचेगी तू, तेरी छानबीन सब हो जाएगी.
इसके अलावा भी दोनों ने एक-दूसरे को काफी कुछ भला-बुरा कहा है. अंजू ने अरविंद को धमकाते हुए यह भी कह डाला है कि मैं किस हद तक जा सकती हूं, तू (अरविंद) सोच भी नहीं सकता.”
साभार- आज तक