Crime News : ना जाने पत्नियां इतनी क्रूर कैसे हो गयी है। आये दिन दिन पत्नियां अपने पति को मौत के घाट उतरवा रही है। इंदौर की सोनम रघुवंशी प्रकरण के बाद तो मानों ऐसी घटनाओं की बाढ़ आ गयी है। बिहार-झारखंड में तो ये परिपाटी बनती जा रही है। ऐसा ही एक नया मामला राजधानी पटना में सामने आया है।
17 जून 2025 को एक बर्फ कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस हत्या की साजिश मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। 20 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी, प्रेमी, शूटर और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
यह वारदात मसौढ़ी थाना क्षेत्र के श्रीरामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में मंगलवार 17 जून को दोपहर लगभग 11:30 बजे हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस हत्या की जांच में पटना पुलिस ने जो खुलासा किया, उसने सबको चौंका दिया।
सिटी एसपी परिचय कुमार के अनुसार, यह हत्या दीपक की पत्नी ने अपने प्रेमी लक्की के साथ मिलकर करवाई थी। बीबी ने प्रेमी लक्की इस रिश्ते को लेकर दीपक से छुटकारा पाना चाहता था, जबकि पत्नी अपने अवैध संबंधों के खुलासे से डर रही थी।पुलिस जांच में सामने आया कि लक्की ने दीपक की हत्या के लिए ₹20,000 में एक शूटर को सुपारी दी।
तय योजना के मुताबिक दीपक को मंदिर बुलाया गया, जहां शूटर ने उसे गोली मार दी। यह हत्या दिनदहाड़े और सार्वजनिक स्थान पर हुई, जिससे पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और जांच को तेज किया।
सीसीटीवी फुटेज बना सबसे बड़ा सबूत….
हत्या की गुत्थी सुलझाने में मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भूमिका अहम रही। फुटेज खंगालने पर पुलिस ने चार संदिग्धों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गिरफ्तार हुए चार आरोपी….
- मृतक की पत्नी और साजिश की मास्टरमाइंड।
- लक्की – प्रेमी और सुपारी देने वाला।
- शूटर – जिसने हत्या को अंजाम दिया।
- नाबालिग लड़का – जिसने लाइनर की भूमिका निभाई और मौके की रेकी की।
प्रयुक्त हथियार भी बरामद….
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। साथ ही घटनास्थल से जुड़े अन्य तकनीकी साक्ष्य भी एकत्र किए गए हैं।”महज ₹20,000 की सुपारी देकर मृतक की पत्नी ने अपने अवैध संबंधों को छिपाने के लिए पति की निर्मम हत्या करवा दी। सीसीटीवी की मदद से हत्या में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच अब अंतिम चरण में है।”
