धमतरी : देशी शराब दुकान में मदिरा प्रेमियों को आबकारी विभाग के घोर लापरवाही के चलते शराब के साथ कॉकरोच ,केंचुए इतना ही नही कीड़े युक्त शराब गटकना पड़ रहा ये मदिरा प्रेमी नही कह रहे है अपितु आबकारी विभाग द्वारा प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा नियुक्त सेल्समेनों का कहना है। बीते दिनों ग्राम अर्जुनी के ही एक ग्राहक ने अर्जुनी के देशी शराब दुकान से तीन देशी मसाला पाव खरीदा जिसमे से एक शीलबन्द शीशी के अंदर कुछ कीड़ानुमा सा दिखा जब ग्राहक ने शराब के जगह दूसरी शीशी का शराब देने की बात कही तो सेल्समेनों ने एक स्वर में शराब छानकर पी जाने की सलाह तक दे डाली जब युवक ने ढक्कन खोलकर जायजा लिया तो शराब के शीशी में कॉकरोच मर हुआ पाया गया। इतने बात पर भी शराब दुकान द्वारा बदलकर दूसरी शराब का पौआ युवक को नही दिया गया। जिस पर युवकों ने शराब दुकान में शराब बेचने वाले के प्रति रोष व्यक्त किया।
Advertisements