जमशेदपुर : चाईबासा के हाट गम्हरिया ईचाबुरू गांव के रहने वाले किसान राम चांपिया पर शुक्रवार की सुबह दो भालू ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना के समय उसे मरा समझकर भालू चला गया. रा की पत्नी पुरबुन को जब घटना की जानकारी मिली, तब वह उसे लेकर पीएचसी पहुंची. इसके बाद वहां से डॉक्टरो ने उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां पर उसकी हालत बिगड़ता देख एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल राम चांपिया का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
Advertisements