गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कारवाई की,चार किलो गांजा,18.18 लाख रुपए कैश बरामद, संचालक गिरफ्तार जमुआ पुलिस ने मिर्जागंज में एक गुमटी और घर से छापा मारकर 4 किलो गांजा के साथ 18 लाख रुपए कैश बरामद किया है। बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज बाजार में सुरेंद्र साव के दुकान में गांजा बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी।सूचना मिली थी कि सुरेंद्र साव गुमटी में बड़े पैमाने पर नशे का समान बेचता है।उसके बाद एसपी ने एक्शन लिया है।
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी ने एसडीपीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर सुरेंद्र साव के घर और (गुमटी) दुकान में छापेमारी की गई।छापामारी के क्रम में 4 किलो गांजा, डेढ़ किलो गांजा एवं खैनी का मिश्रण, 680 पीस गोगो, गोगो बनाने वाला 12 पैकेट सामग्री एवं 18,18,700 रुपये नगद बरामद किया गया। वहीं इस मामले में गुमटी संचालक मिर्जागंज निवासी सुरेंद्र साव पिता लखन साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर इस छापेमारी के बाद मादक पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।